ताजा खबर

छत्तीसगढ़-झारखंड बस हादसा: 10 लोगों का बलरामपुर में अंतिम संस्कार
20-Jan-2026 6:59 PM
छत्तीसगढ़-झारखंड बस हादसा: 10 लोगों का बलरामपुर में अंतिम संस्कार

पीपरसोत में एक साथ जलीं 7 चिताएं, महाराजगंज में 2 और बुद्धडीह में 1 का अंतिम संस्कार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बलरामपुर, 20 जनवरी।
झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र में हुए बस हादसे ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया है। इस हादसे में जान गंवाने वाले 10 लोगों का मंगलवार को बलरामपुर जिले के विभिन्न गांवों में अंतिम संस्कार किया गया। मृतकों के अंतिम संस्कार के दौरान पीपरसोत, महाराजगंज और बुद्धडीह गांवों में हृदयविदारक दृश्य देखने को मिला।

जानकारी के अनुसार पीपरसोत गांव में 7 मृतकों, महाराजगंज में 2 तथा बुद्धडीह गांव में 1 मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। पीपरसोत गांव के श्मशान घाट में एक साथ 7 अर्थियां सजाई गईं। परिजन रोते-बिलखते हुए अपने प्रियजनों को अंतिम विदाई देते नजर आए। श्मशान घाटों पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, रिश्तेदार और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी मृतक अलग-अलग परिवारों से थे, जिससे पूरे गांव में मातम का माहौल बना रहा।

महाराजगंज और बुद्धडीह गांवों के श्मशान घाटों में भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार चिताएं सजाई गईं और परिजनों ने मुखाग्नि दी। हर ओर शोक और पीड़ा का वातावरण व्याप्त रहा। कई परिजन बेसुध नजर आए, जिन्हें संभालना भी मुश्किल हो रहा था।

बताया जा रहा है कि इस भीषण दुर्घटना में कुल 78 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 19 की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से घायलों का इलाज छत्तीसगढ़ और झारखंड के विभिन्न अस्पतालों में जारी है। चिकित्सकों की टीम घायलों के उपचार में जुटी हुई है, जबकि प्रशासन द्वारा भी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

ज्ञात हो कि यह हादसा झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सीमा से करीब 7 किलोमीटर दूर हुआ। जानकारी के अनुसार, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल की बस में सवार 87 यात्री छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम पीपरसोत, महाराजगंज, झपरा और बुद्धीडीह से सगाई समारोह में शामिल होने के लिए झारखंड के लोधगांव जा रहे थे, तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से किया गया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है और लोग पीडि़त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट