ताजा खबर
दिये आवश्यक निर्देश
रायपुर, 20 जनवरी। आज संध्या नगर पालिक निगम रायपुर में महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता और आयुक्त विश्वदीप एवं नगर निगम जलकार्य विभाग अध्यक्ष संतोष सीमा साहू ने नवगठित जलबोर्ड समिति की बैठक ली ।इसमें प्रभारी अधीक्षण अभियंता पी राजेश नायडू, नायडू राजेश राठौर, ईई जल नरसिंग फरेन्द्र, पदमाकर श्रीवास, प्रभारी ईई अंशुल शर्मा जुनियर, एई अनुराग पाटकर, डीई सर्वश्री योगेन्द्र साहू, शुभम तिवारी, रमेश पटेल भी उपस्थित रहे।
बैठक में महापौर श्रीमती चौबे ने कहा कि राईजिग एवं मेन डिस्ट्रीब्यूशन लाईन की जानकारी संकलित कर समस्त जोनों के साथ मिलकर कार्य सुनिश्चित किया जाए।
समस्त जोन के चिन्हित वार्ड जहां जल संकट एवं पाईप लाईन विस्तारीकरण का कार्य नहीं हुआ है ऐसे स्थानों का चिन्हांकन कर कार्य योजना समय सीमा में बनाये जाने के निर्देश दिये।
जल बोर्ड में इन अभियंताओं की शहर में पानी की समस्या, पाईप लाईन विस्तारीकरण का कार्य, पाईप लाईन लीकेज सुधार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी होगी। शहर में पेयजल संकट को लेकर शासन का स्पष्ट निर्देश है, पेयजल से संबंधित कोई भी प्रस्ताव शासन स्तर पर नहीं रूकेंगे। जल बोर्ड के सभी सदस्य मार्निंग विजिट कर चिन्हित पेयजल संकट वाले स्थानों का अध्ययन कर फोटो साझा करेंगे। नई पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य में राईजिंग एवं डिस्ट्रीब्यूशन के कार्यों का प्रस्ताव इंजीनियर्स अच्छी तरह जांच के उपरांत प्रस्ताव महापौर के समक्ष रखेंगे। महापौर ने कहा पेयजल संकट वाले मुख्य स्थानों की जांच कर उसके स्थायी निराकरण हेतु प्रस्ताव 15 दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। स्मार्ट सिटी प्लान डिजाइन संकलित कर कार्य करने के निर्देश दिये। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये। आयुक्त विश्वदीप कल भी बैठक लेंगे।


