ताजा खबर
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के चुनाव में महायुति की जीत के बाद मेयर पद को लेकर चर्चा तेज़ है और अब तक मेयर का नाम तय नहीं हो पाया है.
शनिवार को एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के 29 नवनिर्वाचित पार्षदों को मुंबई के एक पांच सितारा होटल में ठहराया. इसके बाद रविवार को उन्होंने इन नवनिर्वाचित पार्षदों से मुलाक़ात की.
इस मुलाक़ात पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह नवनिर्वाचित पार्षदों का मार्गदर्शन करने गए थे. उन्होंने कहा कि इस दौरान वॉर्डों में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.
जब उनसे मुंबई और अन्य जगहों पर मेयर चेहरे को लेकर सवाल किया गया तो एकनाथ शिंदे ने कहा, "ठाणे, कल्याण, डोम्बिवली, उल्हासनगर सभी जगह महायुति का मेयर होगा. मुंबई में भी महायुति का मेयर होगा."
बीएमसी चुनावों में बीजेपी 89 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन उसे अकेले दम पर बहुमत नहीं मिला है. हालांकि उसकी सहयोगी शिवसेना (शिंदे) को 29 सीटें मिली हैं. (bbc.com/hindi)


