ताजा खबर

4 दुकानों में चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, नगदी व सोना-चांदी मोबाइल जप्त
18-Jan-2026 7:12 PM
4 दुकानों में चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, नगदी व सोना-चांदी मोबाइल जप्त

थाना गंज पुलिस द्वारा तत्परता एवं तकनीकी विवेचना के माध्यम से रात्रि में 

रायपुर, 18 जनवरी। बंद दुकानों में चोरी करने वाले 2 आरोपियों शिवा वर्मा एवं राजेन्द्र सांवरा को गिरफ्तार किया गया है। इनसे चोरी की नगद 27,450/- रुपए, सोने का लॉकेट वजन 3.190 ग्राम, चांदी जैसे दिखने वाली 38  सिक्के, 01  नंदी बैल, 01 विवो कंपनी का मोबाइल कीमत लगभग 8,000/- रुपए तथा 01  कीपैड मोबाइल कीमत लगभग 1,000/- रुपए जप्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि आरोपी शिवा वर्मा एक शातिर चोर है, वह पूर्व में जेल जा भी चुका है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

 देवानंद बजाज द्वारा थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह नर्मदापारा, रायपुर स्थित प्रताप थारवानी की तीन मंजिला दुकान किराये पर लेकर “अनंता किचन नोवेल्टी” नाम से दुकान संचालित करता है।

13 जनवरी की रात्रि दुकान बंद कर घर जाने के पश्चात अज्ञात आरोपियों द्वारा दुकान सहित आसपास की अन्य दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की गई। 14 को सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला, जिसमें नगदी, सोने-चांदी के आभूषण एवं मोबाइल फोन चोरी होना पाया गया।

पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में ACCU क्राइम और गंज पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थलों का निरीक्षण कर दुकानदारों से पूछताछ,  सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ मुखबिर भी लगाए गए।इस दौरान एक्सप्रेस-वे रोड, चूनाभट्टी के पास से दोनों आरोपियों को चोरी का मोबाइल बेचने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया, जिसके पश्चात मशरूका की बरामदगी की गई। दोनों से अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ जारी है।


अन्य पोस्ट