ताजा खबर

एआर रहमान के बयान को लेकर जावेद अख़्तर की टिप्पणी पर महबूबा मुफ़्ती ने उठाए सवाल
18-Jan-2026 7:08 PM
एआर रहमान के बयान को लेकर जावेद अख़्तर की टिप्पणी पर महबूबा मुफ़्ती ने उठाए सवाल

संगीतकार एआर रहमान के बीबीसी को दिए इंटरव्यू के बाद हुए विवाद पर गीतकार जावेद अख़्तर ने टिप्पणी की थी.

उनके बयान पर अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की प्रतिक्रिया आई है.

जावेद अख़्तर के बयान पर महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "जब जावेद अख़्तर बॉलीवुड में बढ़ती सांप्रदायिकता को लेकर एआर रहमान के बयान को ख़ारिज करते हैं तो वह भारतीय मुसलमानों की जीती हक़ीक़तों और साझा अनुभवों का भी खंडन करते हैं."

"इनमें उनकी पत्नी शबाना आज़मी के अनुभव भी शामिल हैं, जिन्होंने खुले तौर पर बताया है कि मुंबई जैसे महानगर में सिर्फ़ मुसलमान होने की वजह से उन्हें घर देने से इनकार किया गया था."

महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "बॉलीवुड हमेशा से देश की सामाजिक हक़ीक़तों को दर्शाने वाला एक जीता जागता मिनी इंडिया रहा है. ऐसे अनुभवों को नज़रअंदाज़ कर देना आज के भारत की सच्चाई को नहीं बदलता."

दरअसल, बीबीसी को दिए इंटरव्यू में एआर रहमान ने फ़िल्म इंडस्ट्री में भेदभाव को लेकर बयान दिया था.

उन्होंने कहा, "...अब उन लोगों के हाथों में फ़ैसले लेने की ताक़त है जो क्रिएटिव नहीं हैं और यह सांप्रदायिक चीज़ भी हो सकती है, लेकिन मेरे साथ सीधे तौर पर ऐसा नहीं कहा गया. मैंने बस इधर-उधर से बातें सुनीं...."

एआर रहमान के इस बयान पर जावेद अख़्तर ने प्रतिक्रिया दी थी.

जावेद अख़्तर ने कहा, "रहमान इतने बड़े आदमी हैं कि छोटे-मोटे प्रोड्यूसर उनके पास जाने से भी डरते हैं. लेकिन मैं नहीं समझता कि इसमें कोई भी कम्यूनल एलिमेंट है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट