ताजा खबर

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने धर्म को लेकर अब क्या कहा?
18-Jan-2026 7:07 PM
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने धर्म को लेकर अब क्या कहा?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि जब तक 'भारत को धर्म ड्राइव करेगा, भारत विश्व गुरु रहेगा'.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, आरएसएस प्रमुख ने यह बयान मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान दिया.

मोहन भागवत ने कहा, "नरेंद्र भाई को, मुझको या हमारे जैसे अनेक लोगों को ड्राइव करने वाली एक ही शक्ति है, आपको भी वही शक्ति ड्राइव कर रही है. वह शक्ति जहां ड्राइव करती है, उस गाड़ी में हम बैठें तो हमारा एक्सीडेंट कभी नहीं होगा. उस ड्राइवर का नाम है- धर्म."

उन्होंने कहा, "धर्म पूरी सृष्टि का ड्राइवर है. निधर्मी कोई नहीं हो सकता. राज्य सेक्युलर हो सकता है. लेकिन मनुष्य या सृष्टि की कोई चीज़ बिना धर्म के नहीं हो सकती."

आरएसएस प्रमुख ने कहा, "जब तक भारतवर्ष को धर्म ड्राइव करेगा, भारतवर्ष विश्व गुरु रहेगा क्योंकि दुनिया के पास ये ज्ञान नहीं है, अध्यात्म नहीं है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट