ताजा खबर

पश्चिम बंगाल के सिंगूर में पीएम मोदी की रैली, टीएमसी के राज को 'महाजंगलराज' बताया
18-Jan-2026 7:06 PM
पश्चिम बंगाल के सिंगूर में पीएम मोदी की रैली, टीएमसी के राज को 'महाजंगलराज' बताया

पश्चिम बंगाल की सिंगूर रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है.

पीएम मोदी ने इस रैली में जुटे लोगों का ज़िक्र करते हुए कहा, "मैं देख रहा हूं बहुत बड़ी संख्या में माताएं-बहनें आशीर्वाद देने आई हैं. किसान आए हैं, श्रमिक आए हैं और नौजवानों का जोश तो हम सब देख रहे हैं."

"सभी एक ही भाव से एक ही आस लेकर आए हैं कि हमें असली परिवर्तन चाहिए. हर कोई 15 साल के महाजंगलराज को बदलना चाहता है."

पीएम मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का ज़िक्र करते हुए कहा, "अभी तो बीजेपी-एनडीए ने बिहार में जंगलराज को एक बार फिर से रोका है. अब पश्चिम बंगाल भी टीएमसी के महाजंगलराज को विदा करने के लिए तैयार है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट