ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी । एक बड़े अरसे बाद राजधानी में फिर डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। इस बार रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर (पशु चिकित्सक) डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुए हैं।
डा स्वप्न कुमार सैन से ठगो ने सवा करोड़ रुपए अपने खाते में ऑनलाइन जमा करवाए गए हैं।
शिकायत के बाद पुलिस ने 55 लाख रुपए होल्ड कराया है ।विधानसभा थाना पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है।
पिछले वर्ष भी महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 2.83 करोड़ ठगे थे
इससे पहले पिछले वर्ष 12 जुलाई को विधानसभा थाना अंतर्गत ही महिला सोनिया हंसपाल को आरोपियों ने डेढ़ महीने तक डिजिटल अरेस्ट कर उससे 2 करोड़ 83 लाख रुपए की ठगी की थी ।
एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने अलग-अलग राज्यों में रेड की कार्रवाई करते हुए ठगी के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के अकाउंट में 43 लाख रुपए होल्ड कराया था। ठगी करने वाले 4 आरोपियों के साथ ही एक आरोपी आनंद सिंह देवरिया जो कि पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का काम देखता है उसे भी गिरफ्तार किया है।


