ताजा खबर

तालाब में गिरी स्कॉर्पियो, 3 मौतें, 4 जख्मी
18-Jan-2026 3:12 PM
तालाब में गिरी स्कॉर्पियो, 3 मौतें, 4 जख्मी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 18 जनवरी।
बस्तर जिले के धरमपुरा क्षेत्र के कालीपुर में देर रात एक सड़क हादसे में स्कॉर्पियो तालाब में गिर गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को  अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कालीपुर निवासी सात युवक क्रिकेट खिलाड़ी थे, वे स्कॉर्पियो से बाहर घूमने के लिए गए हुए थे। देर रात लौटते समय कालीपुर के पास वाहन चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे वाहन सड़क से नीचे उतरकर तालाब में जा गिरा।

हादसे में भावेश नागे, शेखर नागे और मनीष नेवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। शेष चार घायलों को स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

घटना की सूचना मिलने पर परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना से क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है।


अन्य पोस्ट