ताजा खबर

उज्बेक की दोनों युवतियों को डिटेंशन सेंटर भेजा गया
17-Jan-2026 2:01 PM
उज्बेक की दोनों युवतियों को  डिटेंशन सेंटर भेजा गया

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 17 जनवरी ।
 पुलिस ने उज्बेकिस्तान की युवतियों को पूछताछ के बाद डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है।

दोनों युवतियों को तेलीबांधा थाना पुलिस ने इलाके के एक निजी होटल से गिरफ्तार किया था।एक युवती का वीजा समाप्त हो चुका है। जबकि दूसरी के पास पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज नहीं है। इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना केंद्रीय गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के अधिकारियों से  शेयर किया था। आईबी अफसरों ने तीन दिनों तक दोनों युवतियों से पूछताछ की थी। अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच जारी है। पुलिस ने विदेशी युवतियों की पहचान, रायपुर आने का उद्देश्य और यहां रहने की अवधि को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।


अन्य पोस्ट