ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 16 जनवरी। भरारी क्षेत्र के जमीन दलालों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर 13.40 एकड़ जमीन का सौदा कर दिया और प्रॉपर्टी डीलर से लाखों रुपये की एडवांस रकम ऐंठ ली। जब सौदे के बाद पीड़ित जमीन देखने मौके पर पहुंचा, तो वहां “यह भूमि बिकाऊ नहीं है” का बोर्ड लगा मिला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कर लिया है।
जरहाभाठा निवासी अमित भास्कर प्रॉपर्टी डीलर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि जनवरी माह में ग्राम भरारी का रहने वाला सूर्या साहू उनके पास आया और तखतपुर तहसील के ग्राम खम्हरिया स्थित 13.40 एकड़ जमीन बेचने का प्रस्ताव रखा।
सूर्या साहू ने जमीन की असली मालकिन किरण देवी (पति स्व. एम.एस. तोमर) को बुजुर्ग बताते हुए उनसे सीधे मुलाकात नहीं कराई।
आरोपियों ने संदीप बंजारे के नाम पर रजिस्टर्ड बताई गई फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी दिखाकर भरोसा दिलाया। इसके बाद 70 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से सौदा तय हुआ।
12 फरवरी 2025 को इकरारनामा हुआ, जिसमें सुधीर सैनी और संदीप बंजारे ने चेक और फोन-पे के जरिए कुल 11 लाख रुपये एडवांस ले लिए।
रजिस्ट्री से पहले जब अमित भास्कर जमीन देखने पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने बताया कि पावर ऑफ अटॉर्नी में लगी महिला की फोटो असली मालकिन की नहीं है। कुछ ही दिनों बाद असली मालकिन ने जमीन पर “यह भूमि बिकाऊ नहीं है” का बोर्ड भी लगवा दिया।
जब पीड़ित ने आरोपियों से संपर्क किया, तो वे टालमटोल करने लगे और सूर्या साहू ने फोन उठाना बंद कर दिया।
धोखाधड़ी का अहसास होने पर अमित भास्कर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सूर्या साहू, संदीप बंजारे, सुधीर सैनी और एक अज्ञात महिला के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


