ताजा खबर

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में क़रारी हार के बाद राज ठाकरे क्या बोले
17-Jan-2026 12:40 PM
महाराष्ट्र निकाय चुनाव में क़रारी हार के बाद राज ठाकरे क्या बोले

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में क़रारी हार के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि उन्हें उम्मीद के मुताबिक़ सफलता नहीं मिली और उनसे क्या चूक हुई, इस पर वह विचार करेंगे.

उन्होंने कहा कि यह चुनाव 'धन बल और सत्ता की ताक़त' के ख़िलाफ़ लड़ाई थी और शिवसेना और एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने बेहतरीन लड़ाई लड़ी.

राज ठाकरे ने कहा, "हमारी लड़ाई मराठी लोगों के लिए है, मराठी भाषा के लिए है, मराठी अस्मिता के लिए है और समृद्ध महाराष्ट्र के लिए है. यही लड़ाई हमारा अस्तित्व है. आप सभी अच्छी तरह जानते हैं कि ऐसी लड़ाइयां लंबी होती हैं."

उन्होंने कहा कि वह जल्द ही काम में जुटेंगे और अपनी पार्टी और संगठन को नए सिरे से खड़ा करेंगे.

एमएनएस ने राज्यभर में महज़ 12 सीटों पर जीत हासिल की है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) में उसे छह सीटों पर जीत मिली. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट