ताजा खबर
महाराष्ट्र के नगर निगमों के चुनाव में दो नगर निगमों- पुणे और पिंपरी-चिंचवड की ख़ास चर्चा थी.
वजह थी कि राज्य में एक-दूसरे के विपक्ष की भूमिका वाली शरद पवार की एनसीपी और अजित पवार की एनसीपी ने एक साथ चुनाव लड़ा था.
अविभाजित एनसीपी के टूटने के बाद यह पहला मौक़ा था जब चाचा और भतीजे की जोड़ी ने एकता दिखाई थी. लेकिन, राज्य के इन दोनों दिग्गज नेताओं को पुणे और पिंपरी-चिंचवड में क़रारी हार का सामना करना पड़ा.
अजित पवार की एनसीपी ने पुणे में 27 सीटें जीतीं, जबकि पिंपरी-चिंचवड में उन्हें 37 सीटों पर सफलता मिली. वहीं शरद पवार की एनसीपी के खाते में पुणे में मात्र तीन सीटें आईं. पिंपरी-चिंचवड में उनकी पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई.
पुणे: कुल सीटें 165
बीजेपी - 119
शिवसेना (शिंदे गुट) - 00
शिवसेना (उद्धव गुट) - 01
एनसीपी (अजित पवार) - 27
एनसीपी (शरद पवार) - 03
कांग्रेस - 15
एआईएमआईएम - 00
अन्य - 00
--------------------
पिंपरी-चिंचवड: कुल सीटें 128
बीजेपी - 84
कांग्रेस - 00
एनसीपी (अजित पवार) - 37
एनसीपी (शरद पवार) - 00
शिवसेना (शिंदे गुट) - 06
शिवसेना (उद्धव गुट) - 00
निर्दलीय - 01


