ताजा खबर
महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य चुनाव आयुक्त के निलंबन की मांग की है.
उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से कहा, “यह संविधान विरोधी आयुक्त है...”
चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “शायद ये पहला चुनाव है जिसमें बहुत सारी शिकायतें आ रही हैं. मतदान के बाद जो इंक लगाई जाती है, तुरंत वो निकाली जा सकती है और ये बहुत गंभीर बात है.”
“स्याही को नेल पॉलिश रिमूवर, सेनिटाइज़र से मिटाया जा रहा है, चुनाव आयोग किस लिए है. इसका मतलब ये है कि चुनाव आयोग और सत्ताधारी पक्ष की मिलीभगत है. ये सीधे सीधे लोकशाही की हत्या हो रही है.”
हालांकि स्याही के मिलने के मामले पर महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्टीकरण जारी किया है.
आयोग ने कहा, “मतदाताओं में भ्रम पैदा करने के लिए उंगली पर लगाई गई स्याही को हटाने की कोशिश करना ग़लत कृत्य है."
"इसके अलावा, अगर कोई व्यक्ति उंगली से स्याही मिटाकर किसी भी तरह की गड़बड़ी करने की कोशिश करता है, तो भी ऐसे मतदाता को दोबारा मतदान करने से रोकने के लिए पहले से पर्याप्त इंतज़ाम किए गए हैं.” (bbc.com/hindi)


