ताजा खबर
-नवजोत कौर
अकाल तख़्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज ने सिख आचार संहिता पर कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में मुख्यमंत्री भगवंत मान को तलब किया था.
अकाल तख़्त साहिब में पेश होने के बाद मुख्यमंत्री मान ने कहा, "मैंने अपना मामला सिंह साहब के सामने रखा है और उन्होंने आगे निर्देश दिया है कि पांच सिंह साहिबान की बैठक के बाद आगे के आदेश दिए जाएंगे."
भगवंत मान क्यों तलब किए गए?
अकाल तख़्त सचिवालय की ओर से भेजे पत्र में लिखा गया है, "हाल ही में चल रहे एक गंभीर पंथिक मुद्दे पर चर्चा करते हुए, आपने सिख विरोधी मानसिकता प्रदर्शित की है और जानबूझकर सिख आचार संहिता, श्री अकाल तख़्त साहिब की सर्वोच्चता और गुरुओं द्वारा प्रदत्त दसवां सिद्धांत 'गुरु की गोलक' के ख़िलाफ़ अत्यंत आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं, जिससे सिखों की भावनाओं को गहरा आहत लगा है."
इसके अलावा, सचिवालय द्वारा जारी पत्र में एक वीडियो का भी जिक्र किया गया था, "इसके साथ ही, अतीत में आपके कुछ आपत्तिजनक वीडियो सामने आए हैं, जिनमें आपको सिख गुरुओं और जरनैल सिंह भिंडरांवाले की तस्वीरों के साथ बेहद आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त देखा गया है."
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस वायरल वीडियो को फ़र्ज़ी बताया है. (bbc.com/hindi)


