ताजा खबर

गांजा, शराब तस्कर रवि साहू को 10 साल कैद
15-Jan-2026 10:06 PM
गांजा, शराब तस्कर रवि साहू को 10 साल कैद

रायपुर, 15 जनवरी। स्पेशल जज एनडीपीएस किरण थवाईत ने आज कुख्यात गांजा तस्कर डॉन रवि साहू को  10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। वह माना बस्ती में 2023 में हुई लल्ला बंजारे की हत्या का मास्टर माइंड भी था। वह क‌ई सफेदपोश नेताओं के लिए भी भीड़ जुटाने गुंडे भी उपलब्ध कराता था।

इससे पहले रवि साहू की गिरफ्तारी एक योजनाबद्ध कार्रवाई का हिस्सा थी। पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले रवि साहू को उसके मोहल्ले में पैदल घुमाया, ताकि स्थानीय लोगों को चेतावनी दी जा सके और क्षेत्र में उसके आतंक को कम किया जा सके। इसके बाद उसे विधिवत रूप से थाने लेकर जाकर गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की गई। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की टीम ने विशेष सुरक्षा उपाय अपनाए, क्योंकि रवि साहू के समर्थक और स्थानीय गुंडे संभावित हिंसा को अंजाम दे सकते थे। 

रवि साहू पर रायपुर के विभिन्न थानों में लगभग 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा तस्करी, सट्टा-जुआ, हत्या का प्रयास, मारपीट और धमकाने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।


अन्य पोस्ट