ताजा खबर

सूरजपुर रेस्ट हाउस में अश्लील डांस : पीसीसीएफ का फरमान
14-Jan-2026 10:36 AM
सूरजपुर रेस्ट हाउस में अश्लील डांस : पीसीसीएफ का फरमान

सभी रेस्ट हाउस में सीसीटीवी लगाने कहा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 14 जनवरी।
सूरजपुर रेस्ट हाउस में अश्लील डांस की वीडियो वायरल होने के बाद जांच पड़ताल शुरू हो गई है।

इस कड़ी में पीसीसीएफ ने सभी वन विभाग के रेस्ट हाउस में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

सीसीएफ को लिखे पत्र में निर्देशित किया गया कि सभी वन निरीक्षण कुटीर और वन विश्राम गृहों में प्रवेश द्वार, रिसेप्शन, पार्किंग, कॉरिडोर एवं संवेदनशील स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएँ।

यह कहा गया कि सुरक्षा, अनुशासन, संपत्ति संरक्षण और अप्रिय स्थितियों की रोकथाम के लिए निगरानी सुनिश्चित किया जाए।

पत्र में कहा गया कि कैमरों की नियमित निगरानी, रिकॉर्डिंग की सुरक्षित व्यवस्था और रख-रखाव की जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से निर्धारित की जाए।

वन विश्राम में गृह एवं निरीक्षण कुटीर में ठहरने वाले व्यक्तियों के पहचान पत्र (आधार कार्ड) का संधारण सह रजिस्टर पर लेख किया जाए।अनाधिकृत प्रवेश की घटना पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 के तहत संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

 


अन्य पोस्ट