ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 जनवरी। रतनपुर क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बढ़ते नजर आ रहे हैं। जाली और बेलतरा के बीच ठाकुर ढाबा के सामने स्थित बॉबी पेट्रोल पंप पर तीन अज्ञात युवकों ने हथियार दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना इतनी तेजी से हुई कि कर्मचारी संभल भी नहीं पाया और बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप पर कर्मचारी 11-12 जनवरी की रात करीब 12 बजे रोज़मर्रा की तरह काम कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल से पहुंचे तीन युवक सामान्य ग्राहकों की तरह पेश आए। उन्होंने करीब एक हजार रुपये का पेट्रोल भरवाया और भुगतान ऑनलाइन करने की बात कही। कर्मचारी ने उन्हें स्कैनर से भुगतान करने को कहा।
इसी बीच एक युवक ने स्कैनर देखने के बहाने कर्मचारी की ओर हाथ बढ़ाया। अचानक दो आरोपियों ने कर्मचारी को धक्का देकर मारपीट शुरू कर दी। तीसरे आरोपी ने पिस्टल निकालकर कर्मचारी पर तान दी। हथियार देखकर कर्मचारी घबरा गया और विरोध नहीं कर सका।
मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने ऑपरेटर की जेब से करीब 28 हजार रुपये नकद निकाल लिए। पूरी वारदात आधे मिनट के भीतर पूरी कर तीनों आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए। घटना के बाद कर्मचारी सदमे में आ गया।
घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर थाना की टीम सक्रिय हो गई। थाना प्रभारी नीलेश पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज जब्त कर लिया है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के इलाकों में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि लुटेरों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


