ताजा खबर

पश्चिम बंगाल: निपाह वायरस के संदिग्ध केसों पर केंद्र सरकार ने ये बताया
13-Jan-2026 9:52 AM
पश्चिम बंगाल: निपाह वायरस के संदिग्ध केसों पर केंद्र सरकार ने ये बताया

केंद्र सरकार ने कहा है कि रविवार को पश्चिम बंगाल स्थित एम्स कल्याणी में निपाह वायरस के दो संदिग्ध केस आए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "11 जनवरी को एम्स कल्याणी में आईसीएमआर के वायरल रिसर्च डिज़ीज़ लैब में निपाह वायरस के दो संदिग्ध केस पाए गए हैं. निपाह वायरस एक गंभीर बीमारी है जो बहुत तेज़ी से फैलती है, इसलिए इसकी रोकथाम के लिए ज़रूरी कार्रवाई शुरू कर दी गई है."

"कल रात इस बात की सूचना मिलते ही भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और प्रिंसिपल सेक्रेटरी के साथ स्थिति के बारे में चर्चा की."

जेपी नड्डा ने कहा, "आउटब्रेक को रोकने के लिए तुरंत नेशनल जाइंट आउटब्रेक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट