ताजा खबर
भारत -बांग्लादेश के रिश्तों पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी क्या बोले?
13-Jan-2026 9:51 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भारत और बांग्लादेश के बीच हालिया तनाव पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध जल्द ही सामान्य हो जाएंगे.
मनीष तिवारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "बांग्लादेश से हमारा भावनात्मक और राजनीतिक जुड़ाव बहुत गहरा है. 1971 में भारत ने ही आगे बढ़कर पूर्वी पाकिस्तान के लोगों पर हो रहे अत्याचार और यातनाओं को रोका और बांग्लादेश के बनने में मदद की."
"हमारा एक ऐसा इतिहास है जिसके बारे में मुझे लगता है कि बांग्लादेशी भी जानते होंगे. मौजूदा उथल-पुथल के बावजूद मुझे नहीं लगता कि निराशावादी होने की कोई वजह है. मुझे लगता है कि बांग्लादेश के साथ संबंध फिर से सामान्य हो जाएंगे." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


