ताजा खबर

आईएएस कालोनी के पास कार से 10 लाख पार
13-Jan-2026 8:57 AM
आईएएस कालोनी के पास कार से 10 लाख  पार

रायपुर, 12 जनवरी। कार का शीशा तोड़ कर अज्ञात 4-5 उठाईगीरों ने 10 लाख की नगदी पार कर दिया। यह घटना कल शाम देवेन्द्र नगर चौक के पास अपोलो डायनास्टिक सेंटर के पास की। मामले की रिपोर्ट स्वर्ण भूमि निवासी प्रवेश अग्रवाल ने देर रात थाने में दर्ज कराया है। अज्ञात युवकों ने कार का शीशा तोड़ भीतर सीट पर रखा 10 लाख से भरा बैग, लैपटॉप हार्ड डिस्क कुल कीमत 11 लाख 30 हजार ले भागे। पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। पास ही आफिसर्स कालोनी होने से पूरा इलाका सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील है। ऐसे में इस घटना ने पुलिस गश्त की पोल खोल दी है।


अन्य पोस्ट