ताजा खबर
कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी, डिप्टी सीएम के संबोधन के साथ समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 जनवरी। शहर के स्वामी विवेकानंद उद्यान, कंपनी गार्डन में आयोजित स्वामी विवेकानंद चेतना महोत्सव उस समय अचानक बाधित हो गया, जब कार्यक्रम के बीच मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित घटना से आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा। हालात को संभालते हुए डिप्टी सीएम के संक्षिप्त संबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम सामान्य रूप से चल रहा था, तभी अचानक मधुमक्खियों का झुंड मंच और दर्शक दीर्घा की ओर पहुंच गया। देखते ही देखते मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों, खासकर स्कूली बच्चों, पर हमला कर दिया। इससे लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और कुछ देर के लिए उद्यान में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
हमले के दौरान बच्चों और आम नागरिकों में दहशत फैल गई। आयोजन स्थल पर शोर-शराबा और अव्यवस्था का माहौल बन गया। हालांकि, मौके पर मौजूद आयोजकों और प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल थे। मधुमक्खियों के हमले से कार्यक्रम की गतिविधियां पूरी तरह ठप हो गईं।
सुरक्षा और एहतियात के तौर पर डिप्टी सीएम के संबोधन के साथ ही कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया। प्रशासन की तत्परता से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और किसी के घायल होने की सूचना भी नहीं है।


