ताजा खबर
ईडी ने 35 के खिलाफ केस दर्ज किया है...
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 दिसंबर। कोयला घोटाला केस में आरोपी पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर की ढाई करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क कर दी गई है। ईडी ने इस आशय का प्रेसनोट जारी किया है।
शराब घोटाला केस में भी सौम्या चौरसिया आरोपी है, और मंगलवार को उनकी जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। इससे परे ईडी ने सौम्या और निखिल चंद्राकर की संपत्ति कुर्क की है।
प्रेस नोट में बताया गया कि ईडी, रायपुर जोनल कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत एक अनंतिम कुर्की आदेश (पीएओ) जारी किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य में कोयला शुल्क की अवैध वसूली के मामले में आरोपी व्यक्तियों, श्रीमती सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्रकार और अन्य द्वारा अधिग्रहित 2.66 करोड़ रुपये मूल्य की आठ अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है, जिनमें जमीन, और आवासीय फ्लैट शामिल हैं।
ये संपत्तियां अभियुक्तों सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्रकार द्वारा अनुसूचित अपराधों, अर्थात् अवैध कोयला शुल्क वसूली और अन्य जबरन वसूली गतिविधियों से प्राप्त अपराध की आय से अपने रिश्तेदारों के नाम पर अधिग्रहित की गई थीं।
ईडी ने छत्तीसगढ़ राज्य में अवैध कोयला शुल्क वसूली के मामले में बेंगलुरु पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर आयकर विभाग द्वारा 19 जून 2023 को दर्ज अभियोजन शिकायत और रायपुर स्थित ईओडब्ल्यू/एसीबी द्वारा 11 जनवरी 2024 को दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की।
जांच से पता चला है कि निजी व्यक्तियों के एक समूह ने, राज्य के वरिष्ठ राजनेताओं और नौकरशाहों के साथ सक्रिय मिलीभगत से, जुलाई 2020 से जून 2022 की अवधि के दौरान कोयला ट्रांसपोर्टरों से 25 रुपये प्रति टन कोयले की दर से उगाही करने का रैकेट बनाया था। इस दौरान, गिरोह ने लगभग 540 करोड़ रुपये अवैध रूप से एकत्र किए। उगाही से प्राप्त यह धनराशि, जो अपराध की आय है, का उपयोग सरकारी अधिकारियों और राजनेताओं को रिश्वत देने, चुनाव संबंधी खर्चों को पूरा करने और चल एवं अचल संपत्तियों को खरीदने के लिए किया गया था। अब तक, आरोपियों से संबंधित 273 करोड़ रुपये की संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त कर लिया गया है।
जांच के दौरान, ईडी ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, और अब तक विशेष न्यायालय (पीएमएलए) के समक्ष 35 आरोपियों के खिलाफ पांच अभियोग शिकायतें दर्ज की गई हैं। आगे की जांच जारी है।


