ताजा खबर

देखें VIDEO : जंबूरी, मेरी कही बातें सही साबित हो रही - बृजमोहन
12-Jan-2026 3:05 PM
देखें VIDEO : जंबूरी, मेरी कही बातें सही साबित हो रही - बृजमोहन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी ।
 बालोद के दुधली में स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी का कल समापन होने जा रहा है। इसे लेकर न‌ए खुलासे और उन पर सांसद अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल के हमले भी जारी है। कैंप एरिया में ढाई करोड़ के टायलेट लगाकर घोटाले के खुलासे पर‌ अग्रवाल ने कहा कि निश्चित रूप से जो मैंने मुद्दे उठाए थे वह सब सही साबित हो रहे हैं। जो भी सक्षम अथारिटी है उसे कार्रवाई कर एक्शन लेना  चाहिए। जांच की मांग पर अग्रवाल ने कहा कि निश्चित रूप से मैंने पहले भी कहा कि जो बिना टेंडर के काम हुए हैं वो दुर्भाग्यपूर्ण है।इस पर कांग्रेस के पूर्व विधायक ने कहा कि यह देशभक्ति के नाम पर टेंडरभक्ति?जंबूरी के नाम करोड़ों रुपए का बंदर बांट किया गयाजंबूरी महोत्सव की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

उपाध्याय ने कहा कि यह भी समझ से परे है कि पांच करोड़ रुपये के काम में दो करोड़ रुपये केवल अस्थायी शौचालयों पर खर्च हो जाएं। क्या यह जंबूरी थी या अस्थायी निर्माण का महोत्सव? क्या देशभक्ति अब प्रति टेंट और प्रति टॉयलेट के रेट से आंकी जाएगी?शिक्षा विभाग, जो स्वयं छात्रों को नैतिकता, ईमानदारी और जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाता है, उसी विभाग की निगरानी में अगर ऐसे आयोजन सवालों के घेरे में आ जाएं, तो जिम्मेदारी तय होना लाज़मी है। करोड़ों रुपये जारी करने वाले अधिकारी, और विभागीय नेतृत्व इस सवाल से नहीं बच सकते कि उन्होंने आखिर किस आधार पर आंख मूंदकर भुगतान को हरी झंडी दी।

यह आयोजन देशभक्ति सिखाने के लिए था लेकिन अब यह सवाल उठ रहा है कि कहीं यह देशभक्ति का आयोजन नहीं, बल्कि टेंडर और भुगतान की कवायद तो नहीं बन गया?

सरकार अक्सर मंचों से ‘भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस’ की बात करती है। अब यह देखने का वक्त है कि वह इसे सिर्फ भाषणों तक सीमित रखती है या ऐसे मामलों में वास्तव में संज्ञान लेती है।


अन्य पोस्ट