ताजा खबर

देखें VIDEO : सरकार चूहों के इलाज के लिए बिल्ली की व्यवस्था करेगी- बृजमोहन
12-Jan-2026 2:10 PM
देखें VIDEO : सरकार चूहों के इलाज के लिए बिल्ली की व्यवस्था करेगी- बृजमोहन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी ।
 पहले कवर्धा और फिर महासमुंद के संग्रहण केन्द्रों में करोड़ों के धान के शार्टेज के पीछे चूहों को  बताए जाने पर  सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने  चुटकी ली है। दिल्ली जाने से पहले अपने निवास में मीडिया से चर्चा में कहा कि सरकार अब चूहों के इलाज के लिए बिल्ली की व्यवस्था करेगी।


अन्य पोस्ट