ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। राजधानी में कल रात हुए गैंगवार में एक युवक की हत्या हो गई । मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा थाना इलाके में रविवार देर रात गैंगवार हुआ है। दरअसल, इस विवाद में चाकूबाजी हुई और चाकूबाजी में दो युवक आदित्य कुर्रे और अभय सारथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान आदित्य कुर्रे की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल अभय का इलाज जारी है। इस वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी फरार है।
गैंगवार का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। इस फुटेज में आधा दर्जन से अधिक आरोपी दोनों युवकों को दौड़ा दौड़ाकर चाकू मारते नजर आ रहे हैं। इस वारदात के बाद स्थानीय रहवासियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि, आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के पहले पूरे इलाके की लाइट बंद कर दी थी और उसके बाद पूरी प्लानिंग के तहत अंजाम दिया। पुलिस की टीमों ने रात भर की ताबड़तोड़ तलाशी के बाद 4 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें लोकेश विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा, अनुज यादव और रजत दोड़िया शामिल हैं। बताया गया है कि इनका आदित्य और अभय के साथ इलाके में गांजा बेचने को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी जो कल हत्या करने के फैसले तक जा पहुंची। पुलिस चारों से पूछताछ कर इस हमले में शामिल उनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।


