ताजा खबर
रायपुर, 10 जनवरी। उरला के बेंद्री में शनिवार सुबह थाना उरला क्षेत्र अंतर्गत एक निषाद ढाबा में व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की गई।
प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर डाला (भारी वस्तु/वाहन का भाग) लगने से आई चोट के निशान पाए गए। प्राथमिक जांच एवं उपलब्ध तथ्यों के आधार पर उक्त चोट के कारण मृत्यु होना प्रतीत हो रहा था
मृतक पेशे से ड्राइवर था ,जिसका नाम के दिनेश था, जो शव घटना दिनांक_ 9/01/26,संध्या 4:00 बजे अंकित प्रकाशन कंपनी रिंग रोड नंबर 3 में तमिलनाडु से एक अन्य ड्राइवर के साथ पेपर बंडल अनलोड करने आया था।
अंकित प्रकाशन कंपनी में माल अनलोड करने के बाद गाड़ी को साफ करते समय गाड़ी का (डाला) लग जाने से सिर पर चोट लग गई थी , बाद अपोलो कंपनी बेंद्री रोड में पाइप लोड करने आए थे,साथी ड्राइवर राजशेखर पाइप लोड करने चला गया ,उसी समय मृतक अन्नपूर्णा होटल(निषाद ढाबा) में सो गया था , जहां पर सोने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक की मृत्यु डाला लगने से आई अंदरूनी चोट के कारण हुई है ।इस बात की पुष्टि ड्राइवर राजशेखर ने की है मृतक की मृत्यु दुर्घटना से हुई है। कोई शक शुबा नहीं है।


