ताजा खबर

पैसे के विवाद में हत्या, तीन गिरफ्तार
09-Jan-2026 4:55 PM
पैसे के विवाद में हत्या, तीन गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

रायपुर, 9 जनवरी। फाफाडीह शराब भट्टी के पास गुरुवार रात  फोकटपारा निवासी अमर लोहार 29 की हत्या के आरोपी तीन युवक गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनमें सागर, वंश और उनका एक साथी शामिल है। पैसे की विवाद को लेकर इन लोगों ने अमर की चाकुओं से गोदकर  उसकी जान ले ली। बीती आधी रात देवेन्द्र नगर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को शराब भट्टी के पास खून से लथपथ युवक मिला। इसे तत्काल  मेकाहारा अस्पताल ले जाने पर मौजूद डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। रात डाक्टरों ने पुलिस को बताया कि मृतक के गाल,पेट समेत हाथ में चाकू  के हमले के आधा दर्जन चोट हैं।


अन्य पोस्ट