ताजा खबर

रायपुर–जबलपुर इंटरसिटी अब ‘मूक माटी एक्सप्रेस’
09-Jan-2026 4:53 PM
रायपुर–जबलपुर इंटरसिटी अब ‘मूक माटी एक्सप्रेस’

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 9 जनवरी ।
रेलवे बोर्ड ने 11701/11702 रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस का नाम परिवर्तित कर “मूक माटी एक्सप्रेस” कर दिया गया है ।‘मूक माटी’ नाम छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों की उस धरती का प्रतीक है, जो बिना शब्दों के भी अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक चेतना को संजोए हुए है । यह नामकरण रेलवे के कार्यक्षेत्र से जुड़े धरती, संस्कृति और जनभावनाओं को सम्मान प्रदान करता है ।

आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के विचारों से प्रेरित नामकरण
यह नाम परिवर्तन संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के अहिंसा, सत्य, संयम और मानवता के विचारों से प्रेरित है । उनके जीवन दर्शन ने समाज को नैतिक मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं के प्रति जागरूक किया । 

यात्रियों के लिए सेवाओं में कोई परिवर्तन नहीं

नाम परिवर्तन के अंतर्गत,  ट्रेन संख्या 11701/11702 यथावत रहेगी, मार्ग, समय-सारिणी एवं कोच संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया है तथा आरक्षण टिकट, चार्ट, एनटीईएस एवं अन्य यात्री सूचना प्रणालियों में नया नाम “मूक माटी एक्सप्रेस” प्रदर्शित होगा ।


अन्य पोस्ट