ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
अंबिकापुर, 6 जनवरी । सरगुजा जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। जिला शिक्षा अधिकारी, सरगुजा द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं अन्य सभी विद्यालयों में 10 जनवरी तक प्राथमिक कक्षाओं के लिए विद्यालय बंद रहेंगे।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस अवधि में विद्यालयों के शिक्षक एवं अन्य शैक्षणिक तथा गैर-शैक्षणिक स्टाफ निर्धारित समयावधि के अनुसार विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। साथ ही शिक्षकों एवं अन्य
कर्मचारियों को ठंड से बचाव एवं आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।
यह आदेश कलेक्टर सरगुजा के निर्देशानुसार जारी किया गया है और जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, विद्यालय प्रमुखों तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए सूचित किया गया है।
आदेश की प्रति लोक शिक्षण संचालनालय, आयुक्त सरगुजा संभाग, जिला पंचायत, संयुक्त संचालक शिक्षा, जनसंपर्क विभाग सहित संबंधित विभागों को भेजी गई है।


