ताजा खबर

कलेक्टर ने बैंक प्रबंधन को जीवन प्रमाणपत्र शिविर लगाने के निर्देश दिए
06-Jan-2026 4:58 PM
कलेक्टर ने बैंक प्रबंधन को जीवन प्रमाणपत्र शिविर लगाने के निर्देश दिए

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ कलेक्टर सिंह से मिले

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 6 जनवरी ।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला रायपुर का प्रतिनिधि मंडल जिला सचिव ओ डी शर्मा के नेतृत्व में आज 3 बजे कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर गौरव सिंह से मिलकर उन्हें जिले में सैकड़ों पेंशनरों को नवंबर में आनलाइन जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के बाद भी माह दिसंबर 25 का पेंशन भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण पेंशनर्स परिवार पेंशन के लिए दर दर भटकने पर मजबूर हो गए हैं और बैंक बालों के द्वारा बताया जा रहा है कि उनका जीवन प्रमाणपत्र जमा नहीं हुआ है जबकि उसी बैंक वालों ने खुद जीवन प्रमाणपत्र आनलाइन अपलोड किया है और सबके पास जीवन प्रमाणपत्र जमा होने का बैंक ने मैसेज भेजा है। उसके बाद अब फिर से जीवन प्रमाणपत्र जमा करने को कहा जा रहा है। बैंक में पेंशनर दिन भर बैठकर भी जीवन प्रमाणपत्र जमा नहीं कर पा रहे हैं। बैंक में अन्य  उपभोक्ता से डीलिंग और स्टाफ की कमी होने के कारण बैंक कर्मचारी पेंशनरों को पुन जीवन प्रमाणपत्र जमा करने में मदद नहीं कर रहे हैं। अत सभी बैंकों को इस बारे में शिविर लगाकर निराकरण करने हेतु अनुरोध किया गया। 
     

कलेक्टर गौरव सिंह ने पेंशनर प्रतिनिधि मंडल की मांग को गंभीरता लेते हुए तुरंत बैंक प्रशासन के प्रमुख को मोबाइल से निर्देशित कर कलेक्ट्रेट परिसर में शिविर लगाकर जिले भर के पेंशनरों से जीवन प्रमाणपत्र जमा करने हेतु निर्देशित किया है।

कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल भरोसा दिया और  कहा कि पेंशनरों का इस शिविर में जरूरी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला रायपुर से सचिव ओ डी शर्मा के साथ प्रमुख पदाधिकारी अनिल गोल्हानी, आर के टंडन,हरेंद्र चंद्राकर, अनिल तिवारी, एम एन पाठक तथा सत्यदेव शर्मा शामिल रहे।


अन्य पोस्ट