ताजा खबर
पखनार बाजार जा रहे थे ग्रामीण
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 6 जनवरी। मंगलवार को बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र के जीरम घाटी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने चल रहे पिकअप को ठोकर मार दी। इस हादसे में 3 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य घायलों को स्वास्थ्य केंद्र दरभा ले जाया गया है।
दरभा थाना प्रभारी चाणक्य नाग ने बताया कि आज सुबह जगदलपुर की ओर से एक पिकअप में करीब 7 ग्रामीण सवार होकर पखनार बाजार जा रहे थे, वहीं उसी मार्ग पर एक ट्रक समान लोड कर सुकमा की ओर जा रहा था।
सुबह 11 बजे के लगभग ट्रक व पिकअप जीरम घाटी के पास पहुंचा, तभी ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और पिकअप को ठोकर मार दी।
इस हादसे में 3 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। घटना के बाद घाटी में जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर आ पहुंची, जहां शव को पीएम के लिए भिजवाया गया।
मृतकों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें जानकारी दी गई है, वहीं हादसे के बाद से इलाके में लोगों की नाराजगी देखी जा रही है।


