ताजा खबर
सोमवार से मंत्रालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का वर्दी पहनना अनिवार्य
28-Nov-2025 7:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 28 नवंबर। 1 दिसंबर से मंत्रालयीन अधिकारी कर्मचारियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस लागू हो जाएगा। इसके लिए सभी तकनीकी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। महानदी भवन के सभी प्रवेश द्वार पर मशीनें लगा दी गई हैं। सोमवार से सुबह 10 बजे मुख्य सचिव से लेकर भृत्य तक को आधार बेस बायोमेट्रिक अटेंडेंस करना होगा। इसके लिए सभी 65 स्टाफ बसों की मंत्रालय पहुंचने का समय 10 मिनट पहले यानी 9.50 कर दिया गया है।
इस बीच सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय संवर्ग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को निर्धारित वर्दी पहनना अनिवार्य कर दिया है। जीएडी ने इसका पालन नहीं करने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कार्रवाई की बात कही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


