ताजा खबर

38 एएसपी को एसपी का वेतनमान
28-Nov-2025 5:15 PM
38 एएसपी को एसपी  का वेतनमान

छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 28 नवंबर ।
 राज्य के 38 एएसपी को एसपी का 8700 वेतनमान दिया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। अब इन अफसरों को छसबल में कमांडेंट या जिलों में एसपी भी पदस्थ किया जा सकता है। अफसरों की अधिकता और कैडर में प्रमोशन के  पद कम होने की वजह से सरकार ने यह निर्णय और आदेश जारी किया है।


अन्य पोस्ट