ताजा खबर

गार्ड को नौकरी से निकाला, बेटे ने मजदूर को किया जख्मी
28-Nov-2025 4:44 PM
गार्ड को नौकरी से निकाला, बेटे ने मजदूर को किया जख्मी

दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर काम रोका, कुछ घंटे में शुरु
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 नवंबर।
बलौदाबाजार जिले के कुकुरडीह स्थित एक सीमेंट संयंत्र में मजदूरों और सिक्योरिटी गार्ड के बीच कुछ दिन पूर्व हुए विवाद के बाद हालात फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। सेमराडीह निवासी एक मजदूर पर चाकू से हमला हुआ, जिसमें वह घायल हुए हैं। 

घटना की जानकारी मिलते ही संयंत्र के मजदूरों ने विरोध जताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आज सुबह मजदूरों ने संयंत्र में कुछ घंटे काम रोका था, लेकिन लगभग 11 बजे के बाद काम फिर शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले संयंत्र परिसर में श्रमिकों और सिक्योरिटी गार्ड के बीच किसी बात को लेकर झड़प हुई थी। उस समय श्रमिकों ने सिक्योरिटी गार्ड पर गाली-गलौज और मारपीट करने के आरोप लगाए थे। इसी मामले को लेकर श्रमिकों ने गत दिनों संयंत्र के बाहर धरना देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद संयंत्र प्रबंधन ने संबंधित सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से निकाल दिया था।

 

श्रमिकों के अनुसार गार्ड को नौकरी से निकाले जाने के बाद उसके पुत्र ने रंजिश के चलते सेमराडीह गांव में श्रमिक भानु राम साहू को फोन कर बुलाया और चाकू से वार किए। भानु राम साहू का उपचार रायपुर के एक निजी अस्पताल में जारी है। श्रमिकों ने बताया कि भानु राम साहू कांट्रेक्टर चेतन वर्मा के अधीन कार्यरत थे।

घटना की जानकारी मिलते ही संयंत्र के श्रमिकों ने विरोध जताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आज सुबह श्रमिकों ने संयंत्र में काम रोका था, लेकिन लगभग 11 बजे के बाद काम फिर शुरू कर दिया


अन्य पोस्ट