ताजा खबर

10 नक्सलियों ने हथियार डाले
28-Nov-2025 4:31 PM
10 नक्सलियों ने हथियार डाले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 नवंबर। नवा रायपुर में चल रही डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस के बीच शुक्रवार को जगदलपुर में 10 नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने की सूचना है।  इनमें नक्सलियों के दरभा डिवीजन का कमांडर जैतू भी शामिल है। उस पर 10 लाख का इनाम था।


अन्य पोस्ट