ताजा खबर

डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस शुरू
28-Nov-2025 4:28 PM
डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस शुरू

अमित शाह की साय-विजय शर्मा संग बैठक भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 नवंबर।  नवा रायपुर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में शुक्रवार दोपहर बाद डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस शुरू हुआ। कांफ्रेंस में शरीक होने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह देर रात यहां पहुंचे, और सीधे नवा रायपुर के लिए रवाना हो गए। कांफ्रेंस से पहले आज सुबह श्री शाह की सीएम  विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ बैठक भी हुई।

आईआईएम के हॉल में ती दिनी कांफ्रेंस आज से शुरू हुई। कांफ्रेंस में शिरकत करने एनएसए अजीत डोभाल, और रॉ के प्रमुख पराग जैन आज सुबह यहां पहुंचे। बताया गया कि सभी राज्यों के डीजीपी और केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों के मुखिया गुरुवार को ही यहां पहुंच गए थे। आज सुबह नाश्ते के बाद कांफ्रेंस हॉल में करीब 11 बजे जुटे।

इनमें आईबी चीफ तपन डेका, आईटीबीपी व सीआरपीएफ, और सीबीआई के प्रमुख भी थे। कांफ्रेंस के औपचारिक उद्घाटन से पहले एनएसए अजीत डोभाल, आईबी के प्रमुख डेका ने राज्यों के डीजीपी व अन्य अफसरों से रूबरू हुए।

छत्तीसगढ़ से डीजीपी अरूण देव गौतम, और सरगुजा आईजी दीपक झा व बीजापुर बटालियन के कमांडेन्ट मयंक गुर्जर भी शिरकत कर रहे हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री श्री शाह दोपहर बाद कांफ्रेंस स्थल पहुंचेंगे। सभी राज्यों के डीजीपी सुरक्षा को लेकर प्रेजेंटेशन देंगे। कांफ्रेंस के लिए रवाना होने से पहले श्री शाह सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ मंत्रणा की। इसमें नक्सल ऑपरेशन से जुड़े तमाम विषयों पर चर्चा हुई। श्री शाह, वित्त मंत्री ओपी चौधरी को आबंटित नवा रायपुर के निवास में ठहरे हुए हैं। चौधरी नए बंगले में शिफ्ट नहीं हुए हैं।

आईटीबीपी के चीफ प्रवीण कुमार तो राजनांदगांव के  नक्सल प्रभावित रहे मदनवाड़ा का भी दौरा किया था। आईटीबीपी, और सीआरपीएफ प्रमुख अब तक के नक्सल आपरेशन को लेकर प्रेजेंटेशन देंगे। आज देश के तीन श्रेष्ठ थाना प्रभारी और 10 सर्वश्रेष्ठ थानों की घोषणा भी होगी। गृह मंत्री अमित शाह पुरस्कृत करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े 7 बजे यहां पहुंचेंगे, और वो सीधे नवा रायपुर चले जाएंगे। वो वहां स्पीकर हाऊस में रात्रि विश्राम करेंगे। वो शनिवार को सुबह कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे।

कांफ्रेंस का उद्देश्य पुलिस के समक्ष आने वाली प्रमुख चुनौतियों से निपटने में हुई प्रगति की समीक्षा करना तथा ‘विकसित भारत’ के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप ‘सुरक्षित भारत’ बनाने के लिए भविष्य का खाका तैयार करना है।

 

जानकारी के अनुसार ‘विकासशील भारत : सुरक्षा आयाम’ विषय पर आयोजित इस कांफ्रेंस में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद-निरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा और पुलिस सेवा में फॉरेंसिक विज्ञान एवं एआई के उपयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा हो रही है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी शनिवार को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे। बताया गया कि यह कांफ्रेंस देश भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा प्रशासकों को राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर स्पष्ट और सार्थक चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण संवादात्मक मंच प्रदान करता है।

बताया गया कि यह पुलिस बलों के सामने आने वाली परिचालनात्मक, संरचनात्मक और कल्याणकारी चुनौतियों पर चर्चा करने के साथ-साथ अपराध से निपटने , कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आंतरिक सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए पेशेवर प्रथाओं को विकसित करने पर चर्चा होगी।


अन्य पोस्ट