ताजा खबर
मधेश्वर पहाड़ : तेल के लिए जटंकी फूलों का संग्रहण
28-Nov-2025 3:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुर, 28 नवंबर। जशपुर मधेश्वर पहाड़ जिसे विश्व की सबसे बड़ी प्राकृतिक शिवलिंग होने का गौरव मिला है। वहीं पास से मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 30 गुजरती है। सडक़ के किनारे लगे खेत में जटंकी की खेती में लगे फूल को को काटने के लिए रूपो बाई और फूलबाई लगी थीं। उन्होंने बताया कि आजकल लोग रिफाइन तेल का उपयोग नहीं कर रहे हैं। पुराने दिनों में लोग इससे तेल निकालकर खाने में उपयोग करते थे। जशपुर के पाठ वाले जगह में अधिकतर किसान इसकी खेती करते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


