ताजा खबर

दिसंबर में 10 फेरे लगाएगी बिलासपुर–बेंगलूरु विंटर स्पेशल ट्रेन
28-Nov-2025 1:44 PM
दिसंबर में 10 फेरे लगाएगी बिलासपुर–बेंगलूरु विंटर स्पेशल ट्रेन

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 28 नवंबर। सर्दियों में ट्रेनों में बढ़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने बेंगलूरु के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। दिसंबर में बिलासपुर–यलहंका (बेंगलुरु) के बीच साप्ताहिक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो कुल 5–5 फेरों में दोनों दिशाओं में दौड़ेगी। इससे बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलने की उम्मीद काफी बढ़ जाएगी।

यह स्पेशल सेवा 2 दिसंबर से शुरू होगी। ट्रेन संख्या 08261 बिलासपुर–यलहंका शीतकालीन स्पेशल 2 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हर मंगलवार को बिलासपुर से रवाना होगी। वहीं 08262 यलहंका–बिलासपुर स्पेशल 3 दिसंबर से 31 दिसंबर तक हर बुधवार को चलेगी। दोनों ट्रेनों का वाणिज्यिक ठहराव बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रखा गया है।

ट्रेन संख्या 08261 हर मंगलवार को बिलासपुर से सुबह 11 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 6:30 बजे यलहंका पहुंचेगी। रास्ते में रायपुर, दुर्ग, बल्लारशाह, काजीपेट, सिकंदराबाद, अनंतपुर, धर्मवरम समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर इसका ठहराव रहेगा। इसी तरह वापसी वाली ट्रेन 08262 हर बुधवार रात 9 बजे यलहंका से चलेगी और तीसरे दिन शुक्रवार की सुबह 4:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए गए हैं, जिनमें 1 एसएलआरडी, 3 सामान्य कोच, 4 स्लीपर, 2 एसी-III इकोनॉमी, 8 एसी-III, 1 एसी-II और एक जनरेटर कार शामिल है। रेलवे का कहना है कि बढ़ती मांग को देखते हुए यह विशेष ट्रेन यात्रियों को आरामदायक और सुगम यात्रा का विकल्प देगी।

 


अन्य पोस्ट