ताजा खबर
डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस के बीच नक्सल संगठन ने कहा-सरकार रोके ऑपरेशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर। नवा रायपुर में डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस चल रही है। इसी बीच महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (एमएमसी) जोन के नक्सल संगठन ने एक और पत्र जारी कर समर्पण की निश्चित तारीख का ऐलान कर दिया है। एमएमसी जोन प्रवक्ता अनंत ने 01 जनवरी 2026 को समूचे जोन के नक्सलियों के साथ आत्मसमर्पण करने का ऐलान किया है। संगठन की ओर से तब तक महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों से जंगल में सुरक्षा बलों की गतिविधियों को रोकने तथा अन्य नक्सल ऑपरेशन नहीं करने की मांग की है।
प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि नए वर्ष की पहली तारीख को कमेटी के सभी साथी एक साथ सरेंडर करेंगे। इसके लिए संगठन के भीतर बातचीत का सिलसिला भी अंजाम की ओर बढ़ रहा है। प्रवक्ता की ओर से जोन के अन्य सदस्यों के लिए बातचीत करने एक बाउफेंग की एक खुली फ्रीक्वेंसी के लिए 435.715 नंबर भी जारी किया गया है। यह पहला मौका है जब नक्सलियों की ओर से सार्वजनिक रूप से फ्रीक्वेंसी नंबर जारी की गई है।
बताया जा रहा है कि प्रवक्ता ने राज्य सरकारों से तत्काल उनकी मांगों के आधार पर समय देने की मांग की है। हालांकि एमएमसी जोन के प्रवक्ता की ओर से आत्मसर्पण करने वाले नक्सलियों की संख्या को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। एमएमसी जोन में पुलिस को कई हार्डकोर नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी है। जिसमें जोन के एक प्रभारी रामधेर एक बड़ा नाम है।
बताया जा रहा है कि रामधेर की ओर से अब तक समर्पण को लेकर कोई स्पष्ट बयान जारी नहीं किया गया है। ऐसे में एमएमसी जोन में समर्पण पर विरोधाभास की स्थिति बनी हुई है। छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के पुलिस अफसरों को रामधेर के बयान का बेसब्री से इंतजार है।
बताया जा रहा है कि प्रवक्ता ने पत्र में समय मांगने की वजह को स्पष्ट किया है, क्योंकि सीधे संपर्क का उन्नत रास्ता नहीं होने का भी हवाला देकर समय मांगने को उचित ठहराया गया है। इस बीच जोन के प्रवक्ता की ओर से यह दूसरा पत्र तीनों सरकारों के लिए जारी किया गया है। इससे पहले सप्ताहभर पूर्व भी नक्सलियों की ओर से समर्पण को लेकर अपनी ओर से बयान दिया गया था। अब एक तारीख का ऐलान कर नक्सली संगठन तीनों राज्य सरकारों के सहयोगात्मक रवैये पर नजर रखे हुए हैं। प्रवक्ता का कहना है कि जिस राज्य में अत्याधिक सहयोग का भाव नजर आएगा, संगठन के लोग वहीं समर्पण करेंगे।
रेडियो के माध्यम संगठन की बात पहुंचाने की अपील
प्रवक्ता अनंत ने राज्य सरकारों से रेडियो के माध्यम से भी जोन में सक्रिय नक्सलियों तक एक निश्चित समय पर संगठन की बातों को पहुंचाने की अपील की है। प्रवक्ता का कहना है कि रोज सुबह और शाम के वक्त देश-दुनिया की खबर के लिए नक्सल साथी रेडियो सुनते हैं। ऐसे में संगठन के समर्पण की घोषणा के संबंध में जानकारी के लिए रेडियो एक अच्छा माध्यम है।


