ताजा खबर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उनकी सरकार ने अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोज़गार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट में नीतीश कुमार ने लिखा कि "नई सरकार के गठन के बाद हम लोगों ने अधिक से अधिक सरकारी नौकरी एवं रोज़गार के अवसर उपलब्ध करने के लिए तेज़ी से काम शुरू कर दिया है."
इस बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने लिखा, "प्रशासन के तहत आने वाले सभी विभागों, सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, पुलिस मुख्यालय के तहत आने वाले दफ्तरों और कलेक्टरों से कहा गया है कि वो अपने यहां मौजूद रिक्त पदों की जानकारी 31 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध कराएं."
सीएम ने बताया, "इसके अलावा नियुक्ति आयोगों और चयन एजेंसियों को कहा गया है कि वो जनवरी 2026 में नियुक्ति के लिए पूरे साल का कैलेंडर छापें. इसमें विज्ञापन छपने की तारीख के अलावा परीक्षा की संभावित तारीख और रिज़ल्ट की तारीख बताई जाए."
नीतीश कुमार ने लिखा, "एजेंसियों से कहा गया है कि विज्ञापन छपने की तारीख से रिज़ल्ट की तारीख में एक साल से अधिक वक्त नहीं लगना चाहिए और परीक्षा पारदर्शी तरीके़ से कराई जानी चाहिए."
उन्होंने राज्य में ऑनलाइन परीक्षा (कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट) के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने की भी बात कही. (bbc.com/hindi)


