ताजा खबर
मोहला-मानपुर के नक्सलग्रस्त इलाके, डीजीपी का आईजी-एसपी ने की अगुवानी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 27 नवंबर। भारत-तिब्बत पुलिस (आईटीबीपी) के डीजीपी प्रवीण कुमार ने गुरुवार को राजनांदगांव रेंज के मोहला-मानपुर जिले के मदनवाड़ा का रूख किया। दोपहर लगभग 2 बजे डीजीपी का हेलीकाप्टर मदनवाड़ा में उतरा। रेंज आईजी अभिषेक शांडिल्य और मोहला-मानपुर एसपी वायपी सिंह ने डीजीपी का स्वागत किया। बताया जा रहा है कि डीजीपी नियुक्त होने के पश्चात संभवत: श्री कुमार का राजनांदगांव रेंज में पहला प्रशासनिक दौरा है। आईटीबीपी डीजीपी का सुरक्षा कैम्पों में अपने जवानों से मिलने का भी कार्यक्रम है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने मदनवाड़ा को अब भी धूर नक्सल प्रभावित इलाके की सूची में रखा है। ऐसे में उनके दौरे के मद्देनजर मदनवाड़ा के भीतरी इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। 1993 बैच के आईपीएस श्री कुमार ने मदनवाड़ा के अलावा आसपास के सीमावर्ती नक्सल गतिविधियों को लेकर जानकारी ली।
उन्होंने मदनवाड़ा में तैनात आईटीबीपी के सुरक्षा कैम्प के जवानों का हौसला अफजाई किया। रायपुर से सीधे हेलीकाप्टर से कुमार का हेलीकाप्टर मदनवाड़ा पहुंचा। जिसके चलते पूरे इलाके को हाईअलर्ट में रखा गया था। खबर है कि श्री कुमार मदनवाड़ा के बाद सीधे खैरागढ़ जिले के लिए उड़ान भरेंगे। वह सुरक्षा कैम्पों में जा सकते हैं।


