ताजा खबर

इंडिया गेट पर प्रदर्शन: अदालत ने चार प्रदर्शनकारियों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
27-Nov-2025 7:46 PM
इंडिया गेट पर प्रदर्शन: अदालत ने चार प्रदर्शनकारियों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

नयी दिल्ली, 27 नवंबर। दिल्ली की एक अदालत ने प्रदूषण के मुद्दे को लेकर इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने और सरकार के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किये गए चार छात्रों को बृहस्पतिवार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

न्यायिक मजिस्ट्रेट साहिल मोंगा ने विरोध प्रदर्शन से संबंधित एक मामले में 13 अन्य लोगों को भी एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

न्यायिक मजिस्ट्रेट मोंगा, संसद मार्ग पुलिस थाने में 11 महिलाओं सहित 17 आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत विभिन्न अपराधों को लेकर दर्ज मामले की सुनवाई कर रहे थे।

इनमें लोक सेवक के विधिवत आदेश की अवज्ञा, उन्हें रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल प्रयोग, उनके कर्तव्य निर्वहन में बाधा डालना, सरकार के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और गलत तरीके से रोकने के आरोप शामिल हैं।

इससे पहले, सभी 17 छात्रों को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

दिल्ली पुलिस ने मामले की आगे की जांच के लिए 17 प्रदर्शनकारियों में से पांच की सात दिन की हिरासत का अनुरोध किया था, जबकि शेष 12 प्रदर्शनकारियों की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया गया था।

कर्तव्य पथ और संसद मार्ग पुलिस थानों में दो प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रविवार को कुल 23 छात्रों को गिरफ्तार किया गया। इन छात्रों को 24 नवंबर को पटियाला हाउस अदालत में दो न्यायिक मजिस्ट्रेटों के समक्ष पेश किया गया था। (भाषा)


अन्य पोस्ट