ताजा खबर

भायखला चिड़ियाघर में बाघ ‘शक्ति’ की निमोनिया से मौत: बीएमसी
27-Nov-2025 11:26 AM
भायखला चिड़ियाघर में बाघ ‘शक्ति’ की निमोनिया से मौत: बीएमसी

मुंबई, 26 नवंबर। भायखला चिड़ियाघर में 17 नवंबर को रॉयल बंगाल टाइगर ‘शक्ति’ की मौत निमोनिया के कारण हुई। निमोनिया के कारण उसकी श्वसन प्रणाली ने काम करना बंद कर दिया था। मुंबई के स्थानीय निकाय ने यह जानकारी दी।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने उन रिपोर्टों का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि साढ़े नौ वर्षीय शक्ति की मौत उसकी श्वास नली में हड्डी फंसने से हुई।

बीएमसी के अनुसार, शक्ति ने 15 नवंबर को भोजन नहीं किया और उसे पशु चिकित्सक की निगरानी में रखा गया। उसे दवाइयां दी गईं। शक्ति ने 16 नवंबर को चिकन और पानी लिया, जिसके बाद उसे उल्टी होने लगी।

इसने बताया कि उसे 17 नवंबर को जांच के दौरान दौरे पड़े और दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर उसकी मृत्यु हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी मौत ‘पायोग्रैन्युलोमैटस’ निमोनिया के कारण हुई, जिससे श्वसन विफलता हुई। उसके अंगों के नमूने नागपुर स्थित वन्यजीव अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र भेजे गए हैं। साथ ही, एक विस्तृत रिपोर्ट केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को भी भेजी गई है। (भाषा)


अन्य पोस्ट