ताजा खबर

यौन उत्पीड़न मामले में स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
27-Nov-2025 11:25 AM
यौन उत्पीड़न मामले में स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

नयी दिल्ली, 26 नवंबर । दिल्ली पुलिस ने एक निजी संस्थान की छात्राओं के कथित यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती और चार अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। एक सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्र ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद 1,077 पृष्ठों का आरोपपत्र प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) की अदालत में पेश किया गया।

सूत्र ने बताया, "जांच के दौरान कुल 43 गवाहों से पूछताछ की गई। चैतन्यानंद सरस्वती पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2), 79, 232, 351(3), 238(बी) और 3(5) के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है।"

उन्होंने बताया कि सह-आरोपियों, भावना कपिल, श्वेता और काजल कपिल पर धारा 351(3), 238(बी) और 3(5) के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है। एक अन्य आरोपी, हरीश सिंह कपकोटी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 232, 351(3) और 3(5) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जांच गवाहों के बयानों, डिजिटल साक्ष्यों और स्थल के निरीक्षणों पर आधारित थी।

सरस्वती पर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित एक प्रबंधन संस्थान के कुलाधिपति रहते हुए वहां की 16 छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। (भाषा)


अन्य पोस्ट