ताजा खबर

दिल्ली में ग्रैप-3 हटाया गया, क्या बेहतर हुई शहर की हवा?
27-Nov-2025 9:36 AM
दिल्ली में ग्रैप-3 हटाया गया, क्या बेहतर हुई शहर की हवा?

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप)-3 के तहत लागू सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं.

इसकी जानकारी दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दी.

उन्होंने कहा, "सीएक्यूएम की तरफ से ग्रैप-3 को हटा दिया गया है. ग्रैप-2 के प्रतिबंध दिल्ली में लगे रहेंगे."

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार को 327 रहा.

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रहने की आशंका जताई है.

पिछले तीन दिनों से दिल्ली में वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है.

एक्यूआई 201-300 को ख़राब श्रेणी माना जाता है और इस दौर में जीआरएपी का स्टेज-1 लागू किया जाता है.

एक्यूआई 301 से 400 की स्थिति में स्टेज-2, एक्यूआई 401-500 में स्टेज-3 और एक्यूआई 450 पार होने पर स्टेज-4 लागू किया जाता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट