ताजा खबर

राजस्थान: महिला ने डूबती कार से तीन लोगों को बचाया
26-Nov-2025 8:25 PM
राजस्थान: महिला ने डूबती कार से तीन लोगों को बचाया

जयपुर, 26 नवंबर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक महिला ने पानी भरे गहरे गड्ढे में डूब रही कार से तीन लोगों को बचा लिया।

घटना मंगलवार सुबह बांसवाड़ा-डूंगरपुर राजमार्ग पर हुई।

पुलिस ने बताया कि डूंगरपुर के अध्यापक नाथूलाल यादव अपनी पत्नी और 11 महीने के बेटे के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, इस दौरान हीरोता गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर 10 फुट गहरे, पानी से भरे गड्ढे में गिर गई।

पुलिस ने बताया कि पास में रहने वालीं सुरता (35) ने जब कार को डूबता देखा तो वह गड्ढे में उतर गईं।

पुलिस के अनुसार महिला ने एक पड़ोसी और अपनी बेटी आयुषी की मदद से पहले बच्चे को बाहर निकाला और फिर दंपत्ति को बचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कई लोग मदद करने के बजाय वीडियो बनाते रहे।

सुरता ने बताया कि उन्होंने तेज आवाज सुनी तो अपने घर से बाहर भागीं, जब वह मौके पर पहुंची तो कार लगभग डूब चुकी थी और सिर्फ उसकी छत दिख रही थी।

उन्होंने कहा कि वह पानी में उतरीं और शीशा तोड़ने की कोशिश की लेकिन तोड़ नहीं पाईं।

सुरता ने कहा कि उनकी बेटी और एक पड़ोसी भी उसकी मदद के लिए आए, हाथ में चोट लगने के बावजूद पड़ोसी ने कार की खिड़की तोड़ दी।

कार में सवार दंपत्ति को मुश्किल से बाहर निकाला गया। जब व्यक्ति को बचाया गया तो वह बेहोश था। पुलिस जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच गई। घायल दंपत्ति और उनके बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (भाषा)


अन्य पोस्ट