ताजा खबर
रायपुर, 18 नवंबर। मौसम विभाग सप्ताह भर पहले से राजधानी जिले और निगम क्षेत्र में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया जा रहा है। और निगम ने ठंड से बचाव राहत के लिए आज से अलाव जलाने की व्यवस्था की है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से अभी कोई व्यवस्था निर्देश नहीं दिया गया है।
निगम ने जोन के माध्यम से विभिन्न लगभग 2 दर्जन से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था दी गयी है। महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन कमिश्नरों द्वारा महादेवघाट रायपुरा और महोबा बाजार, चंगोरा भाठा बाजार, ब्रम्हदेईपारा खमतराई, जयस्तम्भ चौक के पास,डंगनिया पानी टंकी स्कूल के समीप, शंकर नगर चौपाटी, तेली बाँधा तालाब मरीन ड्राइव, अंतर राज्यीय बस स्टैण्ड भाठागांव, जोन 9 कार्यालय परिसर के समीप मोवा और अन्य विभिन्न मुख्य सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने की व्यवस्था दी गयी है. शीतलहर की सम्पूर्ण अवधि के दौरान आमजनों को राहत देने जोन कार्यालयों के माध्यम से प्रतिदिन नियमित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने की व्यवस्था दी जाएगी.


