ताजा खबर
स्वर्ण पदक के लिए 51 विभागों में से 40 में छात्राओं का दबदबा
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 18 नवंबर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय अपना छठवां दीक्षांत समारोह 4 दिसंबर को आयोजित करने जा रहा है। इस गरिमामय कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह की तैयारियाँ तेज कर दी हैं और संभावित मेरिट लिस्ट जारी कर दावा-आपत्तियों का निपटारा कर लिया है।
विश्वविद्यालय की ओर से इस वर्ष कुल 62 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। ये पदक उन विद्यार्थियों को मिलेंगे जिन्होंने अपने-अपने विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा, द्वितीय से लेकर दसवीं रैंक तक के 551 विद्यार्थियों को मंच से प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। डिप्लोमा जैसे पाठ्यक्रमों में 6 स्वर्ण पदक, जबकि सभी मिलाकर कुल 619 उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी। इनमें 63 पीएचडी उपाधियाँ भी शामिल हैं। अटल यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में एक बार फिर छात्राओं का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। 51 विभागों में से 40 विभागों में छात्राएं गोल्ड मेडलिस्ट बनी हैं। इसके अलावा, 53 विभागों के टॉप-10 में कुल 350 छात्राएं शामिल हैं।
कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को समयबद्ध और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कुलसचिव डॉ. तारणीश गौतम और परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरुण धर दीवान आयोजन से जुड़े सभी प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं।


