ताजा खबर

अटल यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई के प्रदर्शन के बाद प्रबंधन ने कई अफसरों का प्रभार बदला
18-Nov-2025 1:29 PM
अटल यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई के प्रदर्शन के बाद प्रबंधन ने कई अफसरों का प्रभार बदला

प्रदर्शनकारी वेल्डिंग किए गए मेनगेट के ऊपर चढ़े, की भारी नारेबाजी

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 18 नवंबर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में सोमवार को एनएसयूआई ने भ्रष्टाचार, छात्र विरोधी नीतियों और सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही के आरोपों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलन की सूचना पहले से मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए थे। मुख्य गेट को वेल्डिंग कर मजबूत किया गया और उस पर ताला व जंजीरें लगा दी गईं, ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी परिसर में न घुस सके।

लेकिन सुरक्षा के इस घेरे को तोड़ते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ता मुख्य गेट तक पहुँच गए और गेट पर चढ़कर नारेबाजी की। बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस विरोध में शामिल हुए।

मुख्य द्वार पर सभा के दौरान एनएसयूआई नेताओं ने कई गंभीर मुद्दे उठाए। उन्होंने निलंबित छात्र सुदीप शास्त्री को तत्काल पुनः प्रवेश देने की मांग की। छात्र अर्सलान अंसारी की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की, जिसकी कैंपस के तालाब में शव मिला था। मामले में दोषी वार्डन व सुरक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही लैपटॉप खरीदी और सीड मनी में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की जांच की मांग रखी गई। प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर में आरएसएस से जुड़े कार्यक्रमों का विरोध भी किया है। एनएसयूआई ने कहा कि विश्वविद्यालय एक शैक्षणिक संस्थान है, किसी भी वैचारिक संगठन का अखाड़ा नहीं।

प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, विधायक दिलीप लहरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए।  

प्रदर्शन के तुरंत बाद ही विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रावासों की प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया।
स्वामी विवेकानंद बालक छात्रावास के प्रशासनिक अधीक्षक और अधीक्षकों के प्रभार में परिवर्तन किया गया। प्रो. निशांत यादव को नए प्रशासनिक अधीक्षक का दायित्व मिला है। प्रो. जय सिंह को अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है। साथ ही प्रो. जगदीश सिंह, डॉ. कुमार आदित्य और डॉ. श्रवण कुमार पटेल को नए प्रभार सौंपे गए हैं। 

 


अन्य पोस्ट